95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने गांव मैं बाटी

 वाराणसी ।। बटालियन के कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह पीएमजी, द्वारा राहत कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है तथा आगे की चुनौतियों से निबटने की रणनीति बनाई जा रही है। बटालियन के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं जरूरतमंदों तक पहुंच रहे हैं और उन्हें जरूरत के मुताबिक मदद पहुंचाया जा रहा है। 

वाहिनी के हेल्प डेस्क पर अचानक मदद की गुहार पर कल धेलवरिया चौका घाट   स्थित  जरूरतमंदों के बीच 8 बैग राशन वितरित किया गया।

आज भेलूपुर, पांडेपुर, जेजे कॉलोनी  को सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन के छिड़काव द्वारा संक्रमण विहीन किया गया।

वाराणसी के अलग-अलग जगहों में लगभग 300 लोगों की कॉन्टैक्टलेस थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई।

वहीं दूसरी तरफ कावा *Central Reserve Police Force Wife Welfare  Association* अध्यक्षा श्रीमती रंजीता सिंह द्वारा  अपनी टीम के साथ शहर की समाजसेवी संस्थाओं और अन्य समर्थ लोगों के सहयोग से राशन इत्यादि के संग्रहण का काम जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट