वाराणसी 95 बटालियन कमांडेंट व केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल देश की रक्षा के साथ गरीबो के लिए बने मसीहा

वाराणसी ।। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण देश में लॉकडाउन कारित किया गया है। वाराणसी शहर में भी प्रशासन द्वारा लोगों को लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन करने के लिए लगातार निर्देश दिया जा रहा है। 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ,पहाड़िया मंडी वाराणसी ने  लॉक डाउन के प्रथम दिवस से ही शहर में अपने राहत अभियान को सेवा भाव से जारी रखा है।

बटालियन के कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह पीएमजी द्वारा राहत अभियान कि लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है तथा इसे और अधिक उद्देश्यपरक  बनाने हेतु अधिकारियों के साथ विमर्श कर रणनीति बनाई जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ कावा Central Reserve Police Force Wives Welfare Association अध्यक्षा रंजीता सिंह द्वारा लगातार स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से राशन इत्यादि संग्रहण के अभियान को जारी रखा गया है।

वाराणसी शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में इधर कुछ दिनों से इजाफा हो रहा है जो विचारणीय  है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की प्रत्येक टीमें लोगों से लगातार संपर्क कर समझाने के साथ-साथ आग्रह  कर रही है कि वे अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें। लॉक डाउन को पूरे अनुशासित तरीके से  पालन करें , इस चुनौती का मुकाबला सामूहिक सहयोग से ही संभव है।

आज हेल्प डेस्क पर आए फोन कॉल पर आदरणीय कमांडेंट महोदय द्वारा संज्ञान लेकर बड़ी प्यारी और काशी विद्यापीठ चौराहा स्थित जरूरतमंद के बीच पांच बैग राशन तत्काल पहुंचवाया  गया वही काशी विश्वनाथ मंदिर/ज्ञानवापी मस्जिद परिसर तथा इसके आसपास के इलाकों, एटीएम केंद्रों, पुलिस वाहनों, चौकियों ,पोस्टों इत्यादि को सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव द्वारा वी संक्रमित किया गया।

आज बजरंग बिहार तख्तापुर, आस्था अपार्टमेंट भोजूबीर, जवाहर नगर, चिंतामणि गंज, न्यायाधीश कैंपस पारिख कंपाउंड, सेंट्रल जेल रोड, शिवपुर, पंचकोशी ,सोनार बस्ती इत्यादि इलाकों को सोडियम हाइपोक्लोराइट मिश्रित रसायन छिड़काव द्वारा संक्रमण विहीन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट