रहस्यमयी परिस्थिति में महिला झुलसी

रहस्यमय परिस्थिति में विवाहिता झुलसी, रेफर की गई ट्रामा सेंटर

पीड़िता ने अपने दादा ससुर के सगे भाई पर जलाने का लगाया आरोप


गोपीगंज । नगर के खड़हट्टी मोहाल निवासी राजकुमार चौरसिया की पत्नी आरती देवी 22 वर्ष शनिवार को सुबह अपने घर मे जब सिर्फ पति पत्नी थे अबूझ हाल में झुलस गई झुलसे अवस्था मे पती ने पत्नी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां 55 परसेंट जले होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया बताया जाता है कि विवाहिता गर्भवती भी है। वही पुलिस विवाहिता का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन करने में लगी है बताया जाता है कि मामले में विवाहिता ने अपने दादा ससुर भोलनाथ के सगे भाई के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर जला देने का आरोप लगाते हुए बताया कि आए दिन मकान के बंटवारे में मिले हिस्से में हम रहते हैं और हमारे दादा ससुर के भाई की बुरी नियत हमारे मकान को हड़पने की है कई बार धमकी के साथ वे रुपये  की भी लालच हम लोगों को दिया गया लेकिन हम लोगों ने मकान खाली नहीं किया इसी बात से यह सब हम लोगों से नाराज रहते थे और मामले को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों के यहा दोनों पक्षों ने प्रार्थना पत्र देकर जांच भी कराया है लेकिन शनिवार को अचानक रहस्यमय तरीके से विवाहिता का जल जाने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया और चौकी इंचार्ज सुशील कुमार तिवारी ने घटना के बाद दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है और मामले की गहनता से जांच में जुट गए हैं विवाहिता का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान पीड़िता ने दिया है चिकित्सकों ने गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को इलाहाबाद रेफर कर दिया  वही मामले में  पड़ोसियों ने बताया कि  भोलानाथ  बड़े ही सरल स्वभाव के हैं  और रोज रोज के घरेलू झगड़े के कारण तंग आकर इन दिनों वृद्धा आश्रम में रहते हैं  इससे पहले कई बार उन्हें पुलिस भी परेशान कर चुकी है बृद्ध होने के कारण भोलानाथ  अपने लड़के के लड़के  व बहू को  अपने आवासी कमरे में  जब से रखा था तब से वह भी वृद्धाआश्रम में रहकर जीवन गुजर बसर करते हैं घटना की चर्चा बनी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट