असहाय लोगों को दिया गया राशन किट तहसील प्रशासन द्वारा 2500 मोदी किट वितरित

वाराणसी ।। पिंडरा विकास खण्ड में विभिन्न गांवो में सामाजिक संस्थाओं, गणमान्य लोगों द्वारा असहाय लोगों को राशन देकर इस महामारी में मरहम लगाने की कोशिश की जा रही है। रविवार फुलपुर थाने से सम्बद्ध  प्रभारी चौकी करखियाव आरपी सिंह की मौजूदगी में परासरा गांव में वर्षा नेत्रालय फुलपुर , सामाजिक संगठन व गणमान्य लोगों की मदद से 120 जरूरत मंद लोगों को सोशल डिस्टेंसी के बीच राशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा,  पूर्व प्रधान रामाश्रय मिश्रा, जितेंद दुबे,महेंद्र विश्वकर्मा, पिंटू पटेल,भैयालाल, अजय यादव समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।

वही तहसील प्रशासन द्वारा बाबतपुर के पुरबपुर ग्राम  व खरगपुर में ग्राम प्रधान की सूचना पर  निराश्रित/असहाय व्यक्तियों को कानूनगो लालमणि, लेखपाल सादिया मंज़ूर व  राजेश यादव द्वारा 35 -35 असहाय लोगों को राशन किट का वितरण किया गया। इस बाबत तहसीलदार रामनाथ ने बताया कि तहसील पिंडरा अंतर्गत ग्रामसभाओं में अब तक कुल 2500 लोगो को राशन किट/मोदी किट वितरित किया जा चुका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट