हाईवे पर मजदूरों का आवागमन का क्रम रहा जारी

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी ।। रोहनिया-लाक डाउन के दौरान मोहनसराय हाईवे पर मजदूरों का आवागमन रहा जारी। जिसके दौरान लगभग लगभग दो-तीन दर्जन मजदूरों ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए मोहनसराय से चंदौली के तरफ दोपहर की चिलचिलाती तपती धूप में टैंकर के ऊपर बैठकर अपने अपने घरों के लिए रवाना हुए। इसके अलावा काफी मात्रा में झुंड में भूख प्यास से लस्त मजदूरों का आवागमन जारी रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट