95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह पीएमजी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में वाराणसी शहर एवं आसपास के गांव में राहत सामग्री वितरण किया गया

वाराणसी - कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हम सबके लिए चिंता का विषय है। लॉक  डाउन के तीसरे चरण में कुछ शर्तों के साथ स्थानीय प्रशासन ने जरूरी दुकानो को खोलने की अनुमति दी  है। सभी नागरिकों का यह कर्तव्य है कि प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का सही से पालन करें, प्रशासन का सहयोग करें। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और स्थानीय पुलिस आपकी सेवा में तत्पर हैवा राणसी के एक  प्रबुद्ध पत्रकार ने   कमांडेंट महोदय को सूचित किया कि  भक्ति नगर के निवासी एक वकील है जो कई दिनों से उनके पास राशन के लिए अनुरोध कर रहे हैं साथ ही उन्होंने वकील साहब के द्वारा लिखे गए पत्र जिसमें उन्हें राशन की सख्त आवश्यकता है की बात भी बताई ।अनुरोध का संज्ञान लेते हुए उक्त अधिवक्ता से संपर्क किया गया तथा आज उन्हें पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध करा दिया गया।दूसरी तरफ आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर/ज्ञानवापी मस्जिद, अन्नपूर्णा माता मंदिर एवं आसपास के इलाकों , बांस फाटक स्थित एटीएम केंद्रों, पुलिस वाहनों इत्यादि को रसायन छिड़काव द्वारा संक्रमण विहीन किया गया।इसके साथ हैं कुबेर काम्प्लेक्स,, रथ यात्रा के आसपास के गली मोहल्लों को सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन के छिड़काव द्वारा वि- संक्रमित किया गया।आज 350 लोगों की कॉन्टैक्टलेस थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट