गोकुल धाम लान में प्रवासी जांच स्थल का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

वाराणसी ।। हरहुआ विकास खंड के काजी सराय गोकुलधाम लान में चल रहे प्रवासी श्रमिकों का कोरोना वायरस बीमारी जांच स्थल का आज नोडल अधिकारी अंकित अग्रवाल ने निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बताया कि कोई भी कमियां नहीं होना चाहिए और गोकुलधाम में बाहर से आये दिल्ली, कोलकाता, मुंबई , गुजरात, इत्यादि लोगों का लगभग 1050 स्कैनिंग हुआ । जिसमें पिण्डा चिकित्सा प्रभारी हरीश चंद्र मौर्य बड़ागांव चिकित्सा प्रभारी व हरहुआ प्रभारी डॉक्टर राकेश सिंह ने 14 दिनों कोरेन टाइम में रहने का निर्देश दिया। पिण्डा एसडीएम मणिकंडन, नायब साक्षी राय , न्यायिक मजिस्ट्रेट मदन मोहन वर्मा ,तहसीलदार रामनाथ पिंडरा सी ओ अनिल राय बड़ागांव पुलिस, बीडीओ हरहुआ धर्मेंद्र सिंह, डॉ राहुल आनंद, डॉ चिकित्सा प्रभारी हरहुआ राकेश सिंह, डॉ विवेक त्यागी, डॉ नदीम अली, डॉ विनोद, जिग्नेश, मनोज, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट