जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट दर्जन भर लोग घायल

क्राइम रिपोर्टर नरेंद्र दूरी की रिपोर्ट

गोपीगंज ।। भदोही थाना क्षेत्र के दो गांव मे जमीन संबंधी विवाद को लेकर रविवार को जमकर मारपीट हो गई |मार पीट की घटना मे दोनों पक्ष से तेरह लोग घायल हो गए| घायलो का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज मे कराया गया |गोपीगंज के जगीगंज चौकी क्षेत्र के कलनुआ गांव में दलित बस्ती में दो पक्षों मे हुई मारपीट में राहुल गौतम 20 पुत्र शिव प्यारे, सरिता देवी 30 पत्नी राजदेव, सीमा देवी 32 पत्नी दिनेश कुमार,, अनिल कुमार23 पुत्र संतोष कुमार ,सुनील कुमार 22 पुत्र संतोष कुमार घायल हो गए |इसी तरह कौलापुर गांव गोपीगंज में भी हुई मारपीट की घटना मे ममता देवी 30 पत्नी ज्ञान प्रकाश मिश्रा ,रमा देवी 30 पत्नी हरेंद्र नाथ मिश्रा, हरेंद्र नाथ मिश्रा 32,सत्येंद्र कुमार मिश्रा 35 व दूसरे पक्ष से रामलाल 76,बबली देवी 40 पत्नी देवेंद्र मिश्र, ज्ञान देवी 70,पत्नी मेवालाल, प्रियंका देवी 26 पत्नी प्रीतम घायल हो गई| सभी घायलो का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज मे कराया गम्भीर रुप से घायल ममता देवी को वाराणसी रेफर कर दिया गया|मारपीट के मामले में दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई जिसके आधार पर शासन कानूनी कार्रवाई करने में लगी हुई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट