किशोरी से छेड़छाड़ में मारपीट और पथराव

जौनपुर ।। सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में रविवार देर रात किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। हालांकि पुलिस छेड़छाड़ की घटना से इनकार करते हुए शराब के नशे में मारपीट होने की बात कह रही है। 

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चैरसिया के अनुसार घायलों का मेडिकल करवाकर उनका मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।  गांव में दो पक्षों के बीच रात में अचानक मारपीट शुरू हो गई। घटना में दोनों पक्षों से जमकर ईंट-पत्थर चले। जिसके चलते जहां तीन लोग घायल हुए वहीं सीमेंट शेड आदि टूटने से भी काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। 

चर्चा है कि मामले की वजह एक किशोरी से छेड़छाड़ है। जब कि पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच जमीन संबंधी विवाद में काफी पुरानी रंजिश है। इसी बात को लेकर शराब के नशे में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपी नीरज बिन्द पंकज बिन्द पुत्रगण हरिनाथ तथा कृष्ण कुमार व अमरेन्द्र के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले में आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट