भाजपा नेता ने अपने आवास पर गरीबो को वितरण किया राशन

वाराणसी ।। भाजपा नेता  पिंडरा मण्डल महामंत्री प्रताप सोनकर ने अपने बेटे कार्तिक के 5 जन्मदिन पर गरीब असहाय लोगो बाटे रासन और कोरोना जैसी महामारी से बचने  के लिये लोगो को जागरूक किया और सामाजिक दूरी बनाने के साथ साथ अनावश्यक ना घूमने के लिए लोगों से अपील की इस कार्यक्रम में  मुख्य रूप से पिंडरा मण्डल अध्यछ मनीष पाठक,पिंडरा मण्डल उपाध्यक्ष देवभूषण कन्नौजिया, सेक्टर संयोजक अंशु चौबे, सुनील सिंह चिता, दीपक सिंह व आपका भाई सेक्टर संयोजक, गिरधर शेठ, उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट