बीमारी से ब्यवसाई का निधन

पिंडरा ।। पिंडरा के प्रमुख बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसाई  राजेश कुमार उर्फ राजू गुप्ता 50 वर्ष की बीमारी के चलते मुम्बई में निधन होने से बाजार में शोक दिखा ।जिसके कारण शोक में ब्यापारियों ने दुकाने बन्द रखी। 

बताते चलें कि ब्रेन हेमरेज के ऑपरेशन के बाद इलाज के लिए मुंबई गए थे लेकिन लॉक डाउन के कारण वह मुम्बई में रह गए और इलाज की सुविधा भी नहीं मिल पाई। प्रसिद्ध व्यवसाई वर्तमान ग्राम प्रधान छाया गुप्ता के जेठ व पूर्व जिलापंच सदस्य रामु गुप्ता के बड़े भाई थे। 

व्यवसाई के निधन पर विधायक डॉ अवधेश सिंह, पूर्व विधायक अजय राय व वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी ने शोक संवेदना व्यक्त की। वही घर पर संवेदना व्यक्त करने वालों का आना जाना लगा रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट