क्वारंटीन सेंटर में युवक की जमकर पिटाई, हालत गंभीर ,दो पर केस दर्ज

देवरिया ।। देवरिया जिले के क्वारंटीन सेंटर में घुसकर युवक की पिटाई करने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फरार हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा मल्ल गांव निवासी एक युवक दस दिन पूर्व बाहर से गांव पहुंचा। गांव वालों ने घर जाने से रोका तो वह स्कूल में क्वारंटीन हो गया। 12 मई को गांव के अवनीश सिंह और नीतिन सिंह पहुंचे। दोनों बाहर से आए युवक से उलझ गए।

स्कूल में क्वारंटीन अन्य लोग विरोध किए तो मारपीट की धमकी देने लगे। दोनों युवक बेवजह बाहर से आए युवक की पिटाई कर दी। बेहोशी की हालत में पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।

सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा। पुलिस इस मामले में मारपीट करने वाले दोनों युवकों पर प्राण घातक हमले का केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट