सुरक्षा के मद्देनजर नगर का चक्रमण करती पुलिस

नरेंद्र दुबे की रिपोर्ट

गोपीगंज, भदोही ।। कोविड 19 के वैश्विक महामारी रूपी कोरोना वायरस में लाकडाउन व सोशल डिस्टेस्टिंग व रविवार साप्ताहिक बंदी गोपीगंज का पालन कराने एवं ईद के एक दिन पूर्व ज्ञानपुर के क्षेत्राधिकारी कालू सिंह के नेतृत्व में नागरिकों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने दलबल के साथ जिसमे कोतवाली के समस्त उपनिरीक्षक 112 पी आर बी सहित दंगानियंत्रण वज्र वाहन सहित महिला कांस्टेबलों का एक जत्था नगर के थाने से होते हुए विभिन्न मोहल्लों में राष्ट्रीय राजमार्ग, सोनिया तालाब  नई बस्ती चुड़िहारी मोहाल,बस स्टैंड,मिर्ज़ापुर रोड, काली देवी,खरहट्टी मोहाल,अंजही मोहाल, स्टेशन रोड,पश्चिम मोहाल, सदर मोहाल होते हुए ज्ञानपुर रोड सहित सभी मुस्लिम बस्तियों व आसपास के मुस्लिम गलियों में चक्रमण करते हुए लोगो आश्वस्त करते रहे और उन्हें सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन करते हुए ईद की बधाई देते हुए कहा कि आप लोग ईद के दिन अपने घरों में ही रहकर ईद की नमाज को अदा करें। सुरक्षा बलों में कोतवाली गोपीगंज प्रभारी निरीक्षक कृषणानंद राय,चौकी इन्चार्ज दयाशंकर ओझा, सीनियर सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार,सहित सभी उपनिरीक्षक एवं कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल की चक्रमण में उपस्थिति रही। वही नगर में इस बात की चर्चा रही कि भदोही में उपजिलाधिकारी के आदेश से सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन करते हुए ईद के मद्देनजर दुकाने खोलने की परमिशन दी गयी तो गोपीगंज में यह परमिशन क्यों नही दी गयी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट