मरनेवाला निकला कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट तीन दिन के बाद आना बेहद शर्मनाक जाचंकर्ताओ कि संख्या बढाए योगी सरकार - योगेश चौधरी

ज्ञानपुर भदोही (यूपी भारत) ।। आखिर योगी सरकार जांचकर्ताओं की संख्या को बढाने में देर क्यो कर रही है जनपद भदोही मे ही एक प्रवासी मजदूर की जांच रिपोर्ट तीन दिन बाद आती है और जब मरनेवाले की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आती है तो सभी आलाधिकारियों को चौका देती है अब सवाल यह उठता है की इन तीन दिनों मे मरने वाले  कोरोना पाजिटिव प्रवासी मजदूर के परिजनों को किस किस को गिरफ्त मे कोरोना ने ले लिया होगा हम सोच भी नही सकते है आखिर यह देरी सिर्फ जांच किंड हर जिले मे पर्याप्त नहीं होने के कारण या फिर जांचकर्ताओं के उपर अत्यधिक मात्रा मे कोरोना की जांच करने के बोझ से तीन दिन लग गया रिपोर्ट आने मे आखिर कब हम समझेंगे कि भारत की आबादी दुसरे किसी भी देश से कई गुना अधिक है जिस तरह से भारत मे कोरोना पांव पसार रहा है यह हमारे लिए चिंता का विषय है अगर कोरोना ने यहा पाव पसार लिया तो बेहद ही घातक हो सकता है और भारत मे कोरोना के कारण जनसंख्या विस्फोट भी कर सकता है जिससे लाखों बेगुनाह लोगों की जाने जा सकती है अब भी समय है सरकार कोरोना जांचकर्ताओं की संख्या को बढाए नही तो परिणाम कुछ भी हो सकता है उक्त बाते सामाजिक न्याय समानता संघर्ष समिति के सयोजक योगेश चौधरी ने अपने एक बयान मे कही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट