कोरोना सफाई कर्मी योद्धाओं का नगर पंचायत पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया


भदोही ।। सुरियावा करोना वायरस  कोविड 19  संक्रमित महामारी बीमारी  को हराने के लिए  जहां देशव्यापी लाक डाउन जारी है  वही नगर  को सुरक्षित बनाए रखने के लिए  दवाओं का  छिड़काव  कर सेटेनाइजर व साफ-सफाई  का कार्य सफाई कर्मी के कर्मचारियों की टीम द्वारा  आज नगर पंचायत सुरियावा जनपद भदोही स्थित नगर पंचायत कार्यालय में कोरोना योद्धाओं सफाई कर्मियों का भव्य स्वागत करते हुए सैनिटाइजर माक्स टोपी आदि देकर  फूल मालाओं से सम्मानित किया गया इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोरेलाल कनौजिया ,अधिशासी अधिकारी सोनल जैन, सभासद  सफीक अंसारी, राजेश मुरली, संजय, शिव प्रसाद उपाध्या, विजय दुबे ,इत्यादि लोग  उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट