शवदाह मामले में, पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग

गोपीगंज, भदोही ।। भाव सिंहपुर के पांडेय परिवार के शव के साथ अभद्रता करने वाले रामपुर घाट के मल्लाहों से पुलिस की झड़प होने के बाद लाठी डंडा हथियारों से लैस स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच हाथापाई की नौबत में घायल हुए गोपीगंज थाने के आरक्षी समेत  तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना पर पुलिस ने 50 लोगों को नामजद किया है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार राम मोहन अग्निहोत्री ने एक वक्तव्य में पुलिस प्रशासन पर हमला करने वाले दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि रामपुर घाट की घटना पुलिस प्रशासन पर क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया प्रहार एक अच्छम्य, निंदनीय और दंडनीय अपराध है. समाज की रक्षा का दायित्व संभालने वाली पुलिस पर हमला किसी भी तरह न्यायोचित नहीं है। अग्निहोत्री ने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।समाज आज किस मोड़ पर पहुंच गया है कि रक्षक को ही हम आप संकित निगाहों से देख रहे और उसके साथ कुंठित व्यवहार कर रहे जिसकी हमें भरपाई भी करनी पड़ सकती है इसका भी हम समाज के लोगों को भान नहीं रहा। उन्होंने कहा कि अपराध चाहे जैसा भी हो अपराध ही होता है। इसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए जिला प्रशासन एवं वरिष्ठ उच्चाधिकारियों से रामपुर घाट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वांछित अपराधियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर रामपुर घाट पर शवों की स्थिति और उनके साथ किए जाने वाले भेदभाव को और वहां के मल्लाहों के एकछत्र राज्य जिसके द्वारा वे शव ले जाने वाले लोगों के साथ घटिया व्यवहार करते हैं कड़ाई के साथ उनको सबक का पाठ पढ़ाया जाए और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए तभी न्याय हो सकेगा। प्रशासन और पुलिस का जब तक भय नहीं रहेगा समाज सुरक्षित नहीं हो सकेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट