सड़क पार करते समय स्कूटी की टक्कर से महिला की मौत

क्राइम रिपोर्टर नरेंद्र दुबे की रिपोर्ट

गोपीगंज ।। भदोही जनपद मे औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोठरा गांव के समीप सड़क पार करते समय  स्कूटी के चपेट में आने से हीरावती देवी 55 पत्नी राजधर निवासी मेघीपुर अपने बेटे बंशराज के साथ साइकिल से अपने घर की तरफ जा रहे थे कोठरा में सड़क पार करते समय स्कूटी से जोरदार टक्कर लगने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा स्कूटी सवार विवेक सिंह चील्ह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव पीएम के लिए भेजा

मृतक  जाठी नेवादा अपने रिस्ते दारी सायकल से घर वापस मेघीपुर अपने गांव चले हुए थे लेकिन काल उधर जो इंतजार कर रहा था उहके आगे किसका चलता है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार स्कुटी पर तीन लोग सवार थे। मौके से गाड़ी स्कुटी नंबर MH 14 HY 6041 को औराई पुलिस कब्जे में ले कर कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट