फिर जब्त हुआ 38 लाख रुपए का गुटखा, सेनेटाईजर व शेम्पू के बाॅक्स में भर कर कंटेनर से किया जा रहा था गुटखा पान मसाला का तस्करी

अन्न् व औषध प्रशासन ने किया कंटेनर जब्त

भिवंडी।। शासन ने कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव रोकने के लिए देश को तालाबंदी किया हुआ हैं.वही पर पान मसाला, तंबाकू, गुटखा व सिगरेट पर पूरी तरह से बिक्री पर बैन लगाकर रखा हुआ हैं.इसके पश्चात भी ज्यादातर स्थानों पर प्रतिबंधित गुटखा व तंबाकू की बिक्री की जा रही हैं.जिस पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की सतर्कता टीम कड़ी मेहनत कर रही है.
     
पिछले सप्ताह वल गांव के गोदाम में छापामार कर 84 लाख रुपये का गुटखा जब्त किया था.वही पर दक्षता विभाग के सहायक आयुक्त सुनिल भारद्वाज को राहनाल गांव स्थित मुनीसुरत कॉम्प्लेक्स में एक कंटेनर द्वारा गुटखा आने की सुचना प्राप्त हुआ था.दक्षता टीम के सहायक आयुक्त भूषण मोरे, अन्नसुरक्षा अधिकारी अरुण खडके ,माणिक जाधव ,शंकर राठोड ,अरविंद कांडेलकर, एम एम सानप, संतोष सुरसिया की एक टीम घटित कर कंटेनर को जब्त करने के चक्रव्यूह की रचना की.जैसे ही कंटेनर क्रमांक HR 55 , AH 4756 मुनीसूरत कॉम्प्लेक्स के सामने माल उतारने के लिए खड़ा हुआ.पहले से घात लगाऐ बैठे अन्न् व औषध विभाग के सतर्क टीम ने कंटेनर को जब्त कर तलाशी अभियान शुरू किया.तलाशी के दरम्यान कंटेनर से 100 बोरी सुधा प्लस नामक प्रतिबंधित गुटखा जब्त हुआ. जिसकी बाजार कीमत लगभग 37 लाख 80 हजार रुपये आंकी गयी हैं.
     
अन्न व औषध विभाग के सतर्कता टीम ने कंटेनर जिसकी टीम 15 लाख रुपए हैं उसको भी जब्त किया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि कंटेनर द्वारा गुटखा तस्करी में आयु वैदिक सेनेटाईजर‌,शेम्पू आदि बाॅक्स में बोरी भरकर गुटखा की लाया जाता था.वही पर गोदाम तथा गुटखा लाने वालों के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने की प्रकिया शुरू हैं.उसके बाद ही जब्त किया गया गुटखा नष्ट्र किया जाऐगा.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट