वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम व सिटीपी को करे प्रयोग-- कालिका सिंह

पिंडरा ।। उ0प्र0  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह ने कहाकि उद्योगपति अपने फैक्ट्री के 40 फीसदी भाग पर पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाये। जब प्रकृति बचेगी तभी हम बचेंगे।

उक्त बातें करखियाव स्थित एग्रो पार्क में सायंकाल में शनिवार को उद्यमियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहाकि सरकार की मंशा है कि उद्योगपति अपने फैक्ट्री परिसर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करे। उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ईटीपी व सीटीपी सिस्टम लगवाने का आह्वान किया। जिससे प्रकृति से जितना दोहन करे उतने की पूर्ति भी कर सके। इस दौरान उद्योगपतियों ने एग्रो पार्क की बदहाली और दुर्व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया। जिसपर उन्होंने एजेंडा बनाकर देने और उसपर काम करने का आश्वासन दिया।  उन्होंने जल्द ही एग्रो पार्क की सभी कार्यदायी संस्था के बीच बैठक करने का आश्वासन दिया जिससे समस्याओं का निस्तारण हो सके। इस दौरान एग्रो पार्क में लगने वाले 5 हजार पौधे का शुभारंभ अमरूद का पौधा लगाकर किया। 

इस दौरान एग्रो पार्क इंडस्ट्रीज  वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मनोज मद्देशिया, शुभम अग्रवाल, भरत केजरीवाल, नीतीश शाह, आंनद अग्रवाल, शुभम गुप्ता, लोकेश वर्मा, आनन्द अग्रवाल, बृजेश गुप्ता, रवि गुप्ता समेत अनेक उद्यमी रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट