बल्दीराय में कोरोना पाजिटिव मिलने से पूरे गांव के घरों को किया गया होम कोरंटाईन

संवाददाता उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज करौंदीकला

सुल्तानपुर ।। बल्दीराय स्थानीय विकास खंड के गांव नटौली निवासी शाबान पुत्र इसराईल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घरों को सील कर दिया गया है। शुक्रवार की सुबह रिपोर्ट आते ही बल्दीराय स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच वहां का हाल जाना और लोगों से जरूरी एहतियात बरतने को कहा। मुंबई से आया शाबान पुत्र इजराईल कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने से ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को एहतियात के तौर पर पूरे गांव में लोगों को होम कोरंटाईन की सलाह दी गई है आशा बहू, एक सिपाही की टीम के साथ घरो पर कोरंटाईन की स्लिप चस्पा कर दी गयी।फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरे गांव को सैनेटाईजर से सैनेटाईज कर दिया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय प्रभारी डाक्टर राजेश प्रजापति ने कहा कि जो लोग गांव में हैं, उन्हें अपने घरों में ही रहना है। कोई बाहर नहीं निकलेगा। आवश्यक वस्तुएं उनके घरों तक उपलब्ध कराया जाएगा।फार्मासिस्ट आरएन मिश्र, संदीप सिपाही,आशाबहू व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट