
मंत्री,सांसद, विधायक व अधिकारी आरक्षण से दूर हो- वरिष्ठ भाजपा नेता बसंत कुमार
- Hindi Samaachar
- Jun 07, 2020
- 650 views
संवाददाता - उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज करौंदी कला
सुल्तानपुर वंचित समाज के आरक्षण पर वरिष्ठ भाजपा नेता बसंत कुमार ने सांसदों विधायकों व उच्च अधिकारीयों के आश्रितों को लाभार्थियों की सुचि से बाहर करने की सलाह दी उन्होंने टेलीफोनिक वार्ता में बताया की -देश मे शिक्षा संस्थानों व सरकारी नौकरियों मे संविधान मे SC /ST के लिए 15%और 7%आरक्षण की व्यवस्था की गयी जिसका मुख्य उद्देश्य शदिओ से शोषित व दबे कुचले वंचित समाज को राष्ट्र व समाज के साथ विकास की मुख्य धारा के साथ जोड़ना था, और इन सत्तर वर्षो मे वंचित समाज के काफ़ी लोगो को सरकार मे प्रतिनिधित्व मिला !परन्तु एक समस्या यह रही की प्रारम्भ मे वँचित समाज के वो लोग जो शिक्षित थे उन्होंने आरक्षण का लाभ उठाया और बाद मे उन्ही के आश्रित आरक्षि त वर्ग को दी जाने वाली सुविधाओं का फायदा उठाकर धनाढ्य बनते गये और इनका एक इलीट ग्रूप बन गया जो देश के सवर्णो को भी स्वीकार है ये अंतर्जातीय विवाह करने लगे और दलितों से दूर होते चले गये, यहा तक की इनके अधिकांश नेताओं -जी वेंकट स्वामी, सुशील शिंदे, राम विलाश पासवान, मीरा कुमार, प्रकाश अम्बेडकर सभी की शादिया सवर्ण समाज मे हुइ और वंचितों मे अधिकांश ऐसे भी है जो 7दशक के बाद भी 70वर्ष पहले वाला जीवन जी रहे है उन्हें आरक्षण या अनुसूचित जाति को मिलाने वाली सुविधाओं के विषय मे जानकारी भी नहीं है, !ऐसी परिस्थिति मे इनको आरक्षण का लाभ पहुंचाने हेतु आरक्षित वर्ग के सांसदों, विधायको, मंत्रियों, अधिकारियो के आश्रितों को आरक्षण लाभार्थियों की सूची से बाहर निकालना होगा जिससे वंचितों मे पुवरेस्ट ऑफ़ पूवर को आरक्षण का लाभ मिले और जो लोग एक बार आरक्षण का लाभ लेकर शिक्षित हो चुके है वे अपने बच्चों को सामान्य वर्ग के साथ कम्पटीशन का अवसर दे जिससे उनके ऊपर कोटे वाला तगमा दूर हो और वे शाबित क़र सके की काबिलियत व दक्षता किसी की बपौती नही है।
रिपोर्टर