सिकन्दरा भी हुआ कोरोना संक्रमित सूची में शामिल

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट 

जमुई / सिकन्दरा ll अब तक कोरोना जैसे महामारी से बचता आरहा था अभी तक सिकन्दरा प्रखण्ड में कोई भी कोरोना पोजेटिव का मामला नही हुआ था परंतु आज सिकन्दरा प्रखण्ड भी उस सूची में अपना नाम अंकित करा लिया जानकारी के अनुसार भुल्लो गांव का एक युवक जो पिछले कुछ दिन पहले सूरत से मजदूरी कर के इस लॉक डॉउन में किसी तरह अपने प्रखण्ड पहुँचा जहाँ उसे श्री कृष्ण महाविधालय लोहंडा में बने कोरेन्टीन सेंटर में रखा गया था  जिसका तबियत 03 जून को खराब होने के कारण उसे जमुई इसोलेसन वार्ड में रखा गया था जिसका ब्लड सेम्पल जाँच के लिए भेजा गया जाँच रिपोर्ट आने के बाद उस युवक को पोजिटिव की खबर की पुस्टि हुआ

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट