बच्चों को होम डिलेवरी के तहत मिली पुस्तक

पिंडरा ।। पिंडरा विकास क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार को बीईओ के निर्देश पर सोशल डिस्टेंसी  को मेंटेन रखने के लिए शिक्षकों ने  होम डिलेवरी के तहत बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरित किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने समोगरा में छात्रा के घर जाकर पुस्तक देने के साथ निशुल्क पुस्तक  वितरण का शुभारंभ किया।

 वही प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंगारी, सैरागोपालपुर, फुलपुर, जमापुर, जाठी, पिंडराई, समोगरा व रमईपट्टी  में  अध्यापकों ने घर- घर जा कर पुस्तक वितरण किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापकों  ने बताया कि बीएसए के आदेश से सभी अध्यापक उपस्थित होकर नामांकन प्रक्रिया, पुस्तक वितरण  और मध्याह्न भोजन योजना के अन्तर्गत लाक डाउन एवं ग्रीष्मावकाश 30 जून तक की परिवर्तन लागत की सूची तैयार करने हेतु बैंक पासबुक और आधार की छाया  प्रति एकत्र करना समेत अनेक कार्यो के अलावा होम डिलेवरी के तहत बच्चों को पुस्तक वितरित किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट