
सुल्तानपुर वन विभाग के नटवरलाल धीरेंद्र यादव उर्फ डीके यादव के संरक्षण में चलती है अवैध आरा मशीन
- Hindi Samaachar
- Jun 10, 2020
- 244 views
संजय पाण्डेय कदीपुर कोतवाली
आखिर कैसे चलती है अवैध आरा मशीन किसको मिलता है कितना खर्च अवैध मशीन चलाने का डिप्टी रेंजर व डीएफओ समेत कई आला अधिकारियों की हो सकती है मिलीभग
सुल्तानपुर ।। यूपी के सुल्तानपुर जनपद वन विभाग महकमा चर्चा में बना रहता है अवैध आरा मशीन हो या अवैध कटान या सुल्तानपुर से बिहार लकड़ी भिजवाने का काम सुल्तानपुर वन विभाग के महकमे के अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से चलता है इसीलिए वन विभाग महकमा चर्चा में बना रहता है तो वहीं दूसरी तरफ वन विभाग में कार्यरत दरोगा के पद पर कार्यरत है डीके यादव धीरेंद्र यादव के संरक्षण में धन उगाई कर इस्लाम गंज बाजार समेत जिले के कई स्थानों पर चल रही है अवैध आरा मशीन और जिले के कई अन्य स्थानों पर चल रही है अवैध आरा मशीन वन विभाग के डीएफओ समेत कई रेंजर ओं की है मिलीभगत
सुल्तानपुर में किन-किन स्थानों पर चलती है अवैध आरा मशीन
इस्लामगंज कुडवार, गुप्तारगंज सैफुल्लागज कन्नाइतपुर व हयातनगर आदि जगहों पर बेहिचक चल रही है अवैध आरा मशीन
रिपोर्टर