वाराणसी में आज मिले 6 कोरोना संक्रमित मरीज

वाराणसी ।। कोरोना की रफ्तार वाराणसी में बदस्तूर जारी है। बुधवार को जिले में जहां कोरोना के 4 नये मामले सामने आए, तो वहीं गुरुवार को फिर 6 नए मामले सामने आये हैं। वहीं 17 स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। पॉजिटिव आये सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 252 हो गयी है। पॉजिटिव आये केसों में 3 प्रवासी नागरिक एवं 3 स्थानीय निवासी हैं।

19 वर्षीय एवं 14 वर्षीय 2 छात्राएं सीएचसी चोलापुर में कार्यरत सफाईकर्मी की बेटियाँ हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि सीएचसी चोलापुर में वो सभी प्रोटोकॉल अपनाये जाएंगे जो किसी चिकित्सालय परिसर के लिए अपनाया जाता है। 30 वर्षीय तीसरा मरीज ग्राम छितमपुर थाना चौबेपुर का निवासी है। छितमपुर हॉटस्पॉट से पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज का बेटा है। सूरत से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया। सूरत में इसकी मोबाइल की दुकान थी। 20 वर्षीय चौथा मरीज ग्राम अमिलो थाना बड़ागांव का रहने वाला है। मुम्बई से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया। यह एक छात्र है। 23 वर्षीय पांचवा मरीज अईली थाना चौबेपुर का रहने वाला है। दिल्ली से प्राइवेट कार द्वारा वाराणसी वापस आया। यह एक छात्र है। 28 वर्षीय छठा मरीज कोनिया थाना आदमपुर की रहने वाली एक गृहणी है। इसका पति फल व्यापारी है।

ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती 8 , पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 5 एवं आयुर्वेदिक कॉलेज चौकाघाट में भर्ती 4 कुल 17 मरीजों के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज हुए मरीजों में 1 पुलिस कर्मी एवं अन्य खरगीपुर, भार्थराकला , जगदीशपुर, उमराह बराई, रतनपुर, अमिलो सरैया ,मोकलपुर, नइ पोखरी, मडुआडीह, छोटी गुगली एवं यमुनानगर हॉटस्पॉट से है इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 252 हो गयी है। 169 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 78 है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट