वाराणसी महिषासुर घाट के पास स्थित बाबा के राज मे बाबा की कुटिया तोड़ी

 वाराणसी महिषासुर घाट के पास स्थित नागा बाबा कुटिया नागा बाबा की कुटिया हजारो हजार लोगो की आस्था जुड़ी हुई थी क्षेत्रीय नागरिको का उनसे काफी लगाव था उसको इस बाबा के राज मे उनकी कुटिया तोड़ी उनकी कुटिया को तोड़कर के निश्चित रूप से हजारो -हजारो लोगो की हिन्दुओ की भावनाओ व आस्थाओ को आहत किया गया है । जिससे जनता मेरे काफी रोष है ।इस प्रकार की तोड़फोड़ की कार्रवाई ना हो । ऐसा क्यों किया गया ?  काफी लोग आहत मे है । और उनमे जो भी है साथ ही सुन्दरी करण के नाम पर गरीब जनता का शोषण किया जा रहा है । काफी गरीब लोग लोगो ने अपने जीवन यापन कर रहे है । उनके उपर एक तो कोरोना की मार उसके बाद यह अत्याचार जिससे उनको दोहरी मार झेलनी पड़ रही है । और उनके बच्चे और परिवार सड़क पर आ गए है । 



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट