समाजसेवा में जुटा मां वैष्णो देवी चैरिटेबल समाजसेवा समिति

संवाददाता उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज करौंदी कला

सुल्तानपुर, सुरापुर ।। कोरोना काल में गरीब बच्चियों की शादी में उन्हें स्वालंबी बनाने के उद्देश्य से मां वैष्णो देवी चैरिटेबल समाजसेवा समिति भवानीपुर ने सिलाई मशीन देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।

रविवार को देर रात सूरापुर पुरानी बाजार में आर्थिक तंगी से गुजर रहे परिवार रमेश की बिटिया की शादी थी। यह बात मां वैष्णो देवी चैरिटेबल समाजसेवा समिति भवानीपुर के सदस्यों को पता चली कि परिवार गरीबी में रहकर जीवन यापन कर रहा है। संस्था अध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता सचिव रविप्रकाश बरनवाल व व्यवस्था प्रमुख कन्हैयालाल मोदनवाल व सिकंदर मौर्य ने रमेश के घर पहुंचकर वधू स्वाति सोनी को सिलाई मशीन देकर स्वलंबी के साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। संस्था अध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता ने कहा कि सिलाई मशीन देने का उद्देश्य वधू को स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट