बचाव व जागरूकता ही संक्रमण का उपाय--डॉ अवधेश

वाराणसी पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि कोरोना संक्रमण काल मे सोशल डिस्टेंसी और मास्क का प्रयोग करना ही सबसे बेहतर  उपाय है। अब इसे आम दिनचर्या में शामिल करना होगा।उक्त बातें शुक्रवार को तहसील पिंडरा में 2 हजार मास्क व सेनेटाइजर वितरण के दौरान कही। उन्होंने लोगों से संक्रमण से बचने के उपायों को प्रयोग में लाने अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की अपील की। इस दौरान तहसील परिसर में लगे हैंडवाश बेसिन को देखा और हाथ धुला तथा एसडीएम की तारीफ की। इस दौरान एक हजार मास्क व एक हजार सेनेटाइजर तहसील के वकीलों, कर्मचारियों व फरियादियों को वितरित किया। इस दौरान एसडीएम मणिकण्डन तहसीलदार रामनाथ इंस्पेक्टर सनवर अली पवन सिंह डॉ जेपी दुबे पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र सिंह दिलीप सिंह मनीष पाठक देवभूषण कन्नौजिया रजनीश चौबे, दीपक सिंह,संतोष मौर्य बार अध्यक्ष श्रीनाथ गोंड़ पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह व सुभाष दुबे आनंद पटेल वीरेन्द्र यादव समेत अनेक वकील व तहसील कर्मचारी उपस्थित रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट