
कल्याण डोम्बिवली में अब तक हुए 3018 संक्रमित मरीज 1648 मरीजो का चल रहा उपचार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 19, 2020
- 883 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत शुक्रवार को भी आकड़ो में बढ़त पाई गई आज कुल 236 कोरोना संक्रमित पाये गए अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 3018 मरीज हो चुके है इनमें 1648 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 1298 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही इस बीमारी से लगातार लोग मर भी रहे है आज और दो मरीज इस बीमारी के शिकार हो गए जिंसके पश्चात मरनेवालों की संख्या बढ़कर 69 हो गयी है ।
रिपोर्टर