
गरीबों के मसीहा अखिलेश सिंह पर्वत
- Hindi Samaachar
- Jun 22, 2020
- 233 views
संवाददाता- उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज
सुल्तानपुर ।। आज समाजसेवक अखिलेश सिंह पर्वत ने स्व राजेन्द्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा सेवाभाव के 91वे दिन महमदपुर समेत क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में 10अत्यंत गरीब परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराये।आज के वितरण में रवी शर्मा, आशीष शर्मा, शिवकुमार मिश्र, कुलदीप यादव, मोहित आदि युवा साथी मौजूद रहे।
आज तक सेवा के 91दिनो से स्वर्गीय राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा भदैंया क्षेत्र और #जिले के अलग-अलग गांवों में अत्यंत गरीब 650परिवारो को राशन,3350मास्क, सेनेटाइजर255, 540परिवारो को सब्जी की किट 2540सेज्यादा साबुन,165परिवारो को चाय किट और 1000प्रवासियो को जलपान वितरण कर किया जा चुका है।यह क्रम लाकडाउन अन्तिम चरण तक चलता रहेगा।आप सभी कोई जरूरत मन्द दिखाई पड़े तो अवश्य सूचना दे।
रिपोर्टर