सोनो पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप

सोनो से संवाददाता दिपक कुमार की रिपोर्ट

जमुई / सोनो ।। बालु माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सोनो पुलिस द्वारा पिछले क्ई दिनों पूर्व से लगातार छापामारी अभियान चलाकर बालु माफियाओं पर ना सिर्फ हडकंप मचा दी हे बल्कि लगातार एक के बाद एक प्रति दिन अवैध उत्खनन कर बालु लेकर जा रहे ट्रेक्टर वाहन को जप्त करने मे सफलता हासिल की है । पिछले क्ई दिनों पूर्व से लगातार यह देखा जा रहा है कि सोनो थाना एस आई मृत्युंजय पंडित एवं रामप्रकाश राम योद्धा के रूप में अपनी जान हथेली पर रखकर अवैध बालु से भरा ट्रेक्टर वाहन को जप्त किया जा रहा है । इसी कड़ी में सोमवार को दोपहर तीन बजे के करीब गंदर गांव के समीप स्थित बरनार नदी के घाट पर अवैध रूप से उत्खनन कर रहे एक ग्रीन कलर की ट्रेक्टर वाहन को जप्त कर सोनो थाना ले जाया गया है । बताते चलें कि सोनो थाना क्षेत्र में बालु उठाव का कार्य सरकार द्वारा पुरी तरह बंद हे , इसके बावजूद बालु माफियाओं द्वारा प्रशासन की आंखों मे धुल झोंककर अवैध रूप से बालु की तस्करी करना लगातार जारी है । एस आई रामप्रकाश राम ने बताया कि पुलिस वाहन को अपनी ओर आता देख वाहन चालक एवं मजदूर वाहन छोड़कर भाग निकला ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट