भारी बारिश से 33 हजार का फीडर ब्रेकडाउन

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शिवहर से संवाददाता नीरज कुमार की रिपोर्ट

बिहार / शिवहर ।। मूसलाधार बारिश के कारण शिवहर जिले के शिवहर एवं तरियानी प्रखंड के तीस हजार बिजली का फीडर ब्रेकडाउन हो गया है जिस कारण दोनों प्रखंडों में बिजली आपूर्ति की सेवा ठप है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता कुमार धीरज ने बताया है कि तरियानी एवं शिवहर में बिजली का फोल्ट मिल गया है मरम्मति बिजली मिस्त्री के द्वारा कराया जा रहा है लगभग 2 घंटे के अंदर बिजली देने की संभावनाएं हैं।

बिजली विभाग के सहायक अभियंता कुमार धीरज ने बताया है कि मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह बिजली की फोल्ट होने के कारण बिजली बाधित है, चेक किया जा रहा है और फोल्ट को ठीक भी किया जा रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट