रिमझिम फुहारों ने किया बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक

गोपीगंज । श्रावण मास के सोमवार को धीरे-धीरे हो रहे रिमझिम फुहारों की बरसात ने भी श्रद्धालुओं के पग नहीं रोके। बाबा बड़े शिव मंदिर पर शिव परिवार के तत्वाधान में बाबा बड़े शिव का 101 दीपों से महाआरती सुरेंद्र विश्वकर्मा ने उतारी। पूजन और प्रसाद वितरण के समय लगातार रिमझिम फुहारों ने बाबा का जलाभिषेक किया। हर- हर बम- बम के उद्घोष से क्षेत्र  गुंजायमान हो उठा। जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का क्रम सारे दिन चलता रहा। जिलाधिकारी भदोही राजेंद्र प्रसाद द्वारा भी बाबा का रुद्राभिषेक प्रातः काल की बेला में संपन्न कराया गया। देवाधिदेव महादेव का जूही, गुलाब, बेला, मंदार पुष्पों से उनके स्वरूप का अलौकिक श्रृंगार किया गया था सिंगार उपरांत निखरे बाबा के स्वरूप का दर्शन कर भक्तगण पुलकित हो उठे। चारों ओर हर-हर महादेव का उद्घोष लगने लगा ओम जय शिव ओंकारा का स्तुति गान कर परिसर में उपस्थित हजारों भक्तों ने महाआरती उपरांत जय जयकार लगाएं। ढ़ोल, मृदंग, घंटा- घड़ियाल, नगाड़े की थाप और शंखनाद की करतल ध्वनि के साथ बाबा की महाआरती हर्षोल्लास से संपन्न हुई। इस दौरान महाप्रसाद फलाहार का वितरण त्रिलोकीनाथ उमर वैश्य के सौजन्य से कराया गया। महा आरती में प्रमुख रूप से विजय उमर वैश्य, सन्नी, लक्ष्मी देवी, सच्चिदानंद अग्रहरि, लल्लन हलवाई, सहित शिव परिवार एवम योगा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। दर्शन पूजन का क्रम देर रात्रि तक चलता रहा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट