पटरी दुकानदार व रेडी वालों को मिलेगा 10 हजार - उषा त्रिपाठी

भदोही ।। परियोजना अधिकारी डूडा उषा त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लगे लाक डाउन में पटरी दुकानदारों, रेडी वाले के सामने रोजी-रोटी की संकट उत्पन्न हो गई है। जिसको देखते हुए ऐसे लोगों को फिर से कारोबार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा उनकी मदद के लिए योजना अमल में लाई गई है।

उन्होंने बताया कि ऐसे दुकान अपने कारोबार को शुरू करने के लिए डूडा में आवेदन कर सकते हैं। उनको 10 हजार रुपए की मदद की जाएगी। उनके फाइल को बैंकों में भेज दिया जाएगा। वहां से उन्हें 10 हजार रुपए आसानी से मिल जाएगा। जिसके माध्यम से वह खुद का एक छोटा सा कारोबार कर अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे। श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह योजना काफी अच्छी है। सरकार गरीबों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को बनाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट