कच्ची दीवार गिरने से नाबालिग की मौत से परिवार में छाया मातम
- Hindi Samaachar
- Jul 03, 2020
- 247 views
केराकत, जौनपुर ।। केराकत तहसील अंतर्गत थानगद्दी पुलिस चौकी के चकसूदी (मथुरापुर)ग्राम के एक परिवार में उस समय कोहराम और मातम छा गया जब कच्ची दीवार गिरने के कारण एक नाबालिग की मौत हो गई।दीपचंद गुप्ता एक गरीब भूमिहीन और मजदूर व्यक्ति हैं।दीपचंद ने ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव उर्फ पिंटू पर आरोप लगाया कि कई बार कहने और चक्कर लगाने के बाद भी आवास न होने के कारण घनघोर वर्षा होने से कच्चे मकान की दीवार गिर गई जिससे मेरे 15वर्षीय बेटे पंकज की मौत हो गई।प्रधान ने केवल आवास देने का झांसा दिया। परिवार के लोगों ने थानागद्दी मार्ग पर शव रखकर मार्ग को जाम कर दिया।और प्रधान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।सूचना पर थानागद्दी चौकी इंचार्ज सहित केराकत के कोतवाल विनोद कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचकर परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किए लेकिन परिवार वालों ने बिना किसी सक्षम अधिकारी के आने पर ही मानने को ही तैयार थे।सूचना पर केराकत के वर्तमान विधायक के प्रतिनिधि आरडी चौधरी भी पहुंचे और उन्होंने मामले को सुना । केराकत तहसील के नायब तहसीलदार हेमंत कुमार बिंद पहुंचे और आपदा राहत कोष से 4लाख रुपए मुआवजा तथा एक आवास देने का आश्वासन दिए तब जाकर मामला शांत हुआ।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्टर