
भाजपा ने बढ़े बिजली बिल का किया विरोध
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 03, 2020
- 750 views
भिवंडी।। पूरा जगत वैश्विक महामारी के प्रकोप से पीड़ित है.वही पर देश के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज़ पाऐ गये, इसके साथ सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र से हुई है.कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव रोकने हेतु लगभग 100 दिनों से पूरा देश ठप्प पड़ा हुआ है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने भी लाॅक डाउन कर रखा है जिसके कारण सभी उद्योग, धंधे , रोजगार बंद पड़े हैं।
भिवंडी शहर करघा कारोबार (पावरलूम) पर निर्भर है.जिसके कारण बड़ी संख्या में श्रमिक आबादी है.किन्तु लाॅक डाउन के कारण करघा मालिक सहित श्रमिक भुखमरी के कगार पर खड़े है.ऐसे में भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई तथा बिल वसूल करने वाले टोरेंट पावर कंपनी द्वारा मार्च,अप्रैल इत्यादि लाॅक डाउन के कालावधि का बिजली बिल औसत से तीन - चार गुना ज्यादा भेज कर, संकटकाल से गुजर रहे नागरिकों को बेड़ियों में जकड़ दिया है.लाॅक डाउन के दरम्यान स्कूल, कॉलेज, होटल, दुकानें इत्यादि व्यवसाय बंद थे। बंद होने के बाद भी टोरेंट पावर कंपनी द्वारा औसत बिल से ज्यादा बिल भेजे जाने से भिवंडी के नागरिकों में राज्य सरकार व टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हैं।
टोरेंट पावर कंपनी द्वारा औसत बिल से तीन चार गुना ज्यादा बिल भेजे जाने के कारण भिवंडी शहर भाजपा अध्यक्ष संतोष शेट्टी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियो ने प्रांत कार्यालय परिसर में तीव्र विरोध कर आंदोलन किया. इस अवसर पर शहर अध्यक्ष संतोष शेट्टी ,नगरसेवक श्याम अग्रवाल तथा पदाधिकारी प्रेम नारायण राय, निष्काम भैरी ,राजू गाजंगी, कल्पना शर्मा ,ममता परमाणी आदि कार्यकर्ता शमिल थें।
लाॅक डाउन के दरम्यान बढ़े बिजली बिल का विरोध करते हुए राज्य सरकार व टोरेंट पावर कंपनी के विरोध में तीव्र आंदोलन किया। शहर अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कहा कि इस संकटकाल में नागरिकों को राहत देने के बजाय राज्य सरकार नागरिकों को लूट रही है। जिसके कारण नागरिक मानसिक रूप से परेशान हो रहे है. कोरोना के संकट काल में सभी उद्योग ,दुकानें ,व्यवसाय बंद रहा.बंद होने के बाद भी औसत बिल से तीन चार गुना बिजली बिल टोरेंट पावर कंपनी भेजकर जबरन वसूल करने लिए विभिन्न प्रकार से हथकंडे अपना रही है। इस तीव्र आंदोलन के बाद भिवंडी प्रांत अधिकारी डाॅ.मोहन नलंदकर को निवेदन पत्र सौंपा.वही पर भिवंडी तहसील शंशिकात गायकवाड़ व टोरेंट पावर कंपनी के उप प्रबंधक संजय अष्टिकर भी मौजूद थें।
रिपोर्टर