
ग्राम पंचायत में हो रहा मनरेगा के पैसों का घोटाला
- Hindi Samaachar
- Jul 05, 2020
- 354 views
सुल्तानपुर, करौंदी कला ।। ब्लॉक करौंदी कला ग्राम पंचायत बौढ़िया बालमऊ भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है पूर्व प्रधान के सभी परिवार के सदस्य मौजूद प्रधान के सभी परिवार के सदस्य पंचायत मित्र के सभी परिवार के सदस्य या नई नवेली दुल्हन 90 साल के वृद्ध कहीं जॉब कार्ड बना हुआ है जिससे प्रधान का एक काली कमाई का जरिया मनरेगा बन चुका है ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत बार-बार करने के बावजूद ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों की मिलीभगत से कोई कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही है जैसे कि जॉब कार्ड धारक पूर्व प्रधान कैलाशी पत्नी हरिराम मौर्य व उनके पति हरिराम मौर्य खुद उनके बड़े बेटे अंजनी छोटे बेटे चंदन बड़ी पुत्र वधू ममता वाह पंचायत मित्र के पिता सोमनाथ उनकी माता शोभावती मौजूद प्रधान के भाई राम मनी वाह राजपथ मेरा व उनके दो बेटे भी शामिल हैं संतराम सिंह जिसकी उम्र लगभग 90 वर्ष है उनकी छोटी बहू सरोज भी मनरेगा कार में शामिल है जो कि इसमें से कोई कभी काम पर नहीं जाता है केवल मनरेगा का पैसा खाते में आ रहा है निकाल के लोग अपने ढंग से अपना काम कर रहे हैं।
रिपोर्टर