बीएसएनएल का सर्वर फेल होने से आरटीओ ऑफिस के सारे कामकाज रहे ठप्प

जौनपुर ।। बीएसएनएल का सर्वर फेल होने से आरटीओ ऑफिस की सेवा दो दिन से लगातार ठप रही जिससे ड्राइविंग लाइसेंस के अभ्यर्थियों को दो दिन से लगातार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।  सर्वर ठीक न होने के कारण उन्हें अंत में निराश होकर घर  लौटना पड़ा।7 जुलाई से 8जुलाई तक लोगों की भीड़ जमा थी सोशल डिस्टेंसिंग को  बनाए रखने के लिए संभागीय निरीक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसएनएल का सर्वर फेल होने से नेटवर्क गायब था जिससे कार्यालय के कार्य को चरणबद्ध तरीके से होने में बाधा हो रही है ।सरकार के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित रहे इसके लिए कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा करवा दिया गया कि बीएसएनएल का सर्वर फेल होने से कामकाज ठप है अनावश्यक रूप से कार्यालय में भीड़ न लगाएं अपने घरों को वापस जाएं। आरआई ने बताया कि  कई बार फोन किया गया लेकिन बीएसएनएल के कर्मचारियों द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा था जिससे इसके संबंध में बीएसएनएल के टीडीएम को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट