जमुई जिले के सभी प्रखंड में पूर्ण लॉकडाउन हुआ लागू

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

जमुई / झाझा ।। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने 15 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लागू किया है । लॉकडाउन के नियमों के पालन कराने हेतु एसडीएम लखिन्द़ पासवान ने झाझा बाजार का किया निरीक्षण बिना मास्क वाले लोगों का कांटा चालान आज से जमुई जिले के तमाम प्रखंडों को लॉकडाउन कराने का आदेश जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने दिया है उसी क्रम में आज झाझा का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम लखिन्द्र पासवान झाझा पहुंचे झाझा के करपुरी चौक से स्टेशन होते हुए दुर्गा मंदिर , गांधी चौक , बस स्टैंड तक चेकिंग अभियान चलाया बिना मास्क वाले कई लोगों को जुर्माना भी किया साथ में झाझा बीडियो धर्मवीर कुमार प्रभाकर , सीओ अमित कुमार गुंजन समेत एसआई राकेश कुमार एवं बीएमपी के कई जवानों ने लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक भी किया ! मौके पर एसडीएम लखिन्द्र पासवान ने बताया कि बिना मास्क के जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकलते हैं उन्हें ₹50 का फाइन काटा जा रहा है और 2 मास्क उस व्यक्ति को दिया जा रहा है साथ ही सार्वजनिक परिवहन को भी बंद कराया जा रहा है अति आवश्यक सेवा को छोड़कर बाकी सारी दुकानें बंद रहेगी 15 तारीख तक 4:00 बजे शाम के बाद केवल मेडिकल स्टोर खुला रहेगा बाकी कोई फल सब्जी सब शाम 4:00 बजे के बाद बंद रहेगा मास्क चेकिंग निरंतर चलेगा इसके लिए मैं नगरपालिका और वीडियो साहब को भी कहा है की प्रतिदिन मास्क चेकिंग  अभियान चलाएंगे वही फाइन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह केवल मास्क देने के लिए आम लोगों के लिए है भेटेलेश के तहत भेटल बाले गाड़ी बिना मास्क के चलाते हैं तो उनके लिए 500 से ₹2000 का फाइन है सभी थाने को रसीद उपलब्ध करवा दिया गया है  !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट