खराब कानून व्यवस्था,हत्या बलात्कार तथा महगाई को लेकर राष्ट्रपति तथा राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर ।। केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन - विरोधी नीतियों, महगाई ,आरक्षण में छेड़ - छाड़ ,लूट,हत्या  तथा बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को रोकने हेतु राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचन्द प्रजापति के नेतृत्व में जौनपुर के जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति ने महामहिम राष्ट्रपति तथा महामहिम राज्यपाल  के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने अपने ज्ञापन में केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की ऐसी नीतियों जो जनहित में नहीं हैं,देश तथा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था , महगाई , संविधान के अनुसार हर पद पर सभी वर्गो के लोगों की नियुक्तियां न करने तथा उसमें छेड़ - छाड़ करने ,प्रदेश में चारों तरफ हर रोज हत्या तथा बलात्कार की घटनाओं से हाहाकार मचने तथा जनता द्वारा त्राहि - त्राहि करने के खिलाफ प्रदर्शन करने की बातों को शामिल किया है।

जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि  सरकार के समक्ष जिन समस्याओं को रखा गया उनकी सुनवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गई। ऐसा लगता है कि जैसे सरकार का प्रशासन पर कोई नियंत्रण ही नहीं रहा। राष्ट्रपति तथा राज्यपाल महोदय को अवगत कराया कि कोरोना महामारी के कारण किसानों की समस्या अत्यंत दयनीय हो गई है ।उनके पास खरीफ फसलों की बुवाई/धान की रोपाई करने के लिए बीज तथा खाद तथा उर्वरक क्रय करने के लिए धन नहीं है जिससे किसानों के परिवारों को भूखों मरना पड़ सकता है।इनकी मदद करने के लिए सरकार को यथासंभव निर्देश देने की मांग की गई है।सरकार पर डीजल तथा पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने सरकार को घेरा कि पेट्रोल - डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं जिससे आम जनता तथा गरीब किसान त्रस्त हैं इससे उन किसानों को भारी  किल्लत उठानी पड़ रही है जिनके पास विद्युत कनेक्शन नहीं है और वह इंजन द्वारा ही सिंचाई को निर्भर हैं। आरक्षण के संबंध में सरकार पर तीखा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि संविधान तथा विधि प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था तार - तार हो रही है और सरकार इनके बारे में कुछ भी सुनने,समझने तथा इनके खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।राष्ट्रीय भागीदारी संकल्प मोर्चा के द्वारा  पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की हत्या,रेप, उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने ,संविधान एवं विधि  सम्मत आरक्षण में किसी भी प्रकार का छेड़ - छाड़ न करने तथा मेडिकल में भी आरक्षण प्रदान करने ,पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने,बेरोजगारी दूर करने,किसानों को उचित मूल्य पर खाद ,बीज तथा कीटनाशक दवाओं को उपलब्ध कराने ,किसानों की उपज का समर्थन मूल्य दिलाने,छोटे व मझोले किसानों का कर्ज व बिजली का बिल माफ़ कराने , छात्रों की अप्रैल से जून तक की फीस की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा कराने तथा गोशाला में रखे गए पशुओं के लिए पर्याप्त चारे - पानी ,पशु आहार तथा इलाज की समुचित व्यवस्था कराने के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति तथा राज्यपाल महोदय से सरकार के लिए उचित दिशानिर्देश देने की मांग की गई है इस अवसर पर जिला सलाहकार ब्रह्मदेव प्रजापति,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति ,लालजी प्रजापति,एडवोकेट विनोद प्रजापति ,मोहित,अजीत पाल ,पवन , मानिकचंद प्रजापति सहित पार्टी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट