वाराणसी के सलारपुर तालाब में नहाने गये किशोर की डूबने से हुई मौत

वाराणसी ।। वाराणसी सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को सलारपुर विद्या विहार इंटर कॉलेज के समीप पोखरे में 7 से 8 की संख्या में नहाने गए किशोरों में से  एक 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। युवक के साथ नहाने गए किशोरों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मृतक बालक के शव को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पण्डित दीनदयाल अस्पताल के मर्चरी में भेज दिया है।सारनाथ पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी है।

शव की शिनाख्त करने में जुटी सारनाथ पुलिस:

सारनाथ थाना क्षेत्र के सरायमोहाना स्थित विद्या बिहार इंटर कालेज के समीप स्थित तालाब में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर कार्यवाहक थाना प्रभारी राजीव सिंह चौकी प्रभारी अभय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से किशोर के शव को निकालकर मर्चरी हाउसा में भेजकर किशोर के शिनाख्त के प्रयास में जुटे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट