पुरानी रंजिश के कारण युवक पर कोयते से हमला, तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।‌।  भिवंडी के अंजूर फाटा के पास मैदान में तीन मजदूर शराब पीने के लिए बैठे थे। इसी दरम्यान पहचान के तीन लोग आ धमके। तथा शराब पी रहे तीन मजदूरों में से एक मजदूर के साथ गाली गलौज करते हुए उसके पैर पर कोयते से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। नारपोली पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद तीन लोगो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
     
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंजूर फाटा के पास खुले मैदान में अंकुश देवेंद्र सिंह,राहुल साठे तथा शहानवाज ख्वाजा शेख उर्फ चिंट्टू शराब पी रहे थे। इसी दौरान लष्कर,अक्षय व मोनू तीन लोग और पहचान के आ गये। शराब पी रहे राहुल साठे से अक्षय व मोनू की पुरानी रंजिश चल रही थी। इसके कारण दोनों में गाली गलौज होने लगी। इसी दरम्यान लष्कर, अक्षय व मोनू ने मिलकर राहुल साठे के दोनों पैर पर कोयता से हमला कर दिया। जिसमें उसके दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इस घटना की जांच पुलिस हवलदार बोरनारे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट