मुंबई महानगर पालिका के काल्हेर से वल पाडा पाईपलाईन सड़क को सीमेंट कंक्रीट करने की मांग

भिवंडी।। भिवंडी से ठाणे व मुंबई जोड़ने वाला मुंबई महानगर पालिका के पाईप लाईन सड़क मार्ग बारिश के कारण खस्ताहाल हो गया है। जिसके कारण इस मार्ग से जाने वाले स्थानीय निवासियों सहित प्रवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई महानगर पालिका दर वर्ष इस सड़क की मरम्मत करवाती आ रही है। किन्तु बारिश में सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो जाती है। जिसको देखते हुए भिवंडी पंचायत समिति के नव निर्वाचित सभापति विकास भोईर ने मुंबई महानगर पालिका के महापौर किशोर पेडणेकर व आयुक्त इक्बाल सिंह चहल को निवेदन पत्र देकर मांग किया है यह सड़क सीमेंट कंक्रीट से बनाया जाये ताकि भविष्य में इस प्रकार से सड़क की दुर्दशा ना हो।
     
निवेदन पत्र के अनुसार उन्होंने कहा कि जब मुंबई महानगर पालिका का यह पानी की पाईप लाईन का निर्माण हो रहा था तब भिवंडी तथा ठाणे के किसानों ने अपनी खेती की जमीन दी थी.मुंबई महानगर पालिका ने पाईप लाईन की मरम्मत के लिए काल्हेर से तानसा बांध तक लगभग 40 किलोमीटर रास्ते का निर्माण करवाया था। इसी सड़क मार्ग से अनेक गांवों के किसान व रहिवासी आने जाने के लिए भी इस्तेमाल करते आ रहे है। किन्तु बरसात में यह सड़क दुर्दशा की शिकार हो जाती है। जिसके कारण हल्के वाहन व मोटरसाइकिल चालकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ साथ ही आस पास का परिसर गोदाम क्षेत्र होने से आऐ दिन इसी रास्ते पर टेंपो चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है। वही पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। आस पास के विद्यार्थियों को भी इसी मार्ग से स्कूल व कॉलेज जाना पडता हैं जिसके कारण वह समय पर नहीं पहुँच पाते है।‌जिसको देखते हुए इस सड़क मार्ग को सीमेंट कंक्रीट करना अति आवश्यक है इस प्रकार का निवेदन पत्र भिवंडी पंचायत समिति के सभापति विकास अनंत भोईर ने मुंबई महानगर पालिका के महापौर तथा आयुक्त को देकर तत्काल इस सड़क को सीमेंट कंक्रीट करने की मांग किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट