भिवंडी में सीटू एसोसिएशन द्वारा रेलवे के निजीकरण के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 17, 2020
- 476 views
भिवंडी।। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की जीवनरेखा कही जाने वाली रेलवे के निजीकरण का निर्णय लिया है। जिसका विरोध देश में चल रहा है। वही पर भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन परिसर में सोसल डिस्टेंसिंग तथा लाॅक डाउन का पालन करते हुए सीटू संघटना के तरफ से काॅ. सुनिल चव्हाण के नेतृत्व में आंदोलन किया गया। तथा इस निजीकरण का विरोध जताते हुए स्टेशन प्रबंधक को निवेदन पत्र सौंपा।
इस अवसर पर कॉ.सुनील चव्हाण ,काॅ.कमला गटटू, काॅ.बाबुराव करी, काॅ.कय्युम खान, कमला बुरा, राजेश्वरी नोमुला, पद्मा गोली, फुलचंद सरोज,परवेज खान, रियाज अन्सारी, नरेश भैरी सहित पावरलूम, विडी कामगार व रिक्षा चालक कार्यकर्ता सहभागी थे।
रिपोर्टर