
कल्याण के टाटा आमंत्रणा क्वारंटाइन सेंटर के पाँचवी मंजिल से कूद कोरोना संक्रमित ने दी जान
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 19, 2020
- 910 views
कल्याण (रोहित शुक्ला)।। टाटा आमंत्रणा क्वारंटाइन सेंटर के पांचवी मंजिल से कोरोना संक्रमित ने कूदकर जान दे दिया युवक ने आत्महत्या क्यो किया इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नही मिल पाई है फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
बता दे कि डोंबिवली के रहने वाले 40 वर्षीय युवक प्रशांत आंबेकर का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 17 जुलाई को कडोमपा ने उसे कोनगाव के पास बने टाटा आमंत्रणा क्वारंटाइन सेंटर में रखा था जहां उसका इलाज चल रहा था,लेकिन रविवार शाम साढ़े चार बजे के करीब प्रशांत ने इमारत के पांचवी मंजिल के खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर लिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अभी तक यह पता नही चल पाया की युवक ने आत्महत्या क्यो किया खैर कोनगांव वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर के मार्गदर्शन में जांच की जा रही है।
गौरतलब हो कि आमंत्रणा कोरंटाईन सेंटर से इसके पूर्व मुंबई के एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज़ ने तीसरे मंजिला से छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था इसके बाद एक हत्या का आरोपी जो कोरोना संक्रमण का शिकार था। उसका भी इलाज इसी कोरंटाईन सेंटर में चल रहा था किन्तु मौका देखकर वह फरार हो चुका है। जिसके कारण आमंत्रणा कोरंटाईन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवालिया निशान उठाये जा रहे है ।
रिपोर्टर