कल्याण डोम्बिवली में लाकडाउन के बाद भी नही कम हो रहे कोरोना के मरीज, अब मनपा का क्या होगा रुख

कल्याण (रोहित शुक्ला) ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज भी कुल 427 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16,334 तक जा पहुची है इनमें 6032 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 10,047 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 9 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 255 हो गयी है । 

जिनमे कल्याण पूर्व में 91, कल्याण पश्चिम में 116, डोम्बिवली पूर्व में 122, डोम्बिवली पश्चिम में 62, मांडा टिटवाला में 20, मोहना में 12 तथा पिसवली में 4 मरीज पाये गए है।

इन आकड़ो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कल्याण डोम्बिवली में मरीजो की संख्या में कमी नही आ पाएगी मनपा चाहे कितने ही नियम कानून क्यो ना बना दे पर जब तक नियमो का कड़ाई से पालन नही किया जाएगा तब तक स्थिति ऐसी ही भयावह बनी रहेगी देखना यह है कि एक बार फिर से लागू लाकडाउन में मनपा ऐसा क्या कारनामा करती है कि मरीजो के आंकड़े कम हो सके ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट