जिला मुख्यालय पर काशी विद्यापीठ के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल राज ने दिया (ugc) के विरोध में ज्ञापन

वाराणसी ।।  मंगलवार के दिन वाराणसी के जिला मुख्यालय पर काशी विद्यापीठ के छात्रों द्वारा शान्ति तरिके से  (U.G.C) विरोध प्रदर्शन किया गया और छात्रो के हित मे राहुल राज ने अंतिम वर्ष की परीक्षा रद्द करने की मांग भी की ।

राहुल राज द्वारा सभी  (U.G.C) द्वारा लिए गए निर्णय का कड़ा विरोध किया गया व अंतिम वर्ष की परीक्षा को रद्द करने की मांग की। पत्रकारों के द्वारा पूछे गये बयान में राहुल राज का कहना था कि अगर इस महामारी में परीक्षा होते है तो विद्यार्थियों के जान से खिलवाड़ किया जाएगा ओर उन्होंने प्रशासन के सामने ये भी बात रखी कि जिस प्रकार से लोग  संक्रामित हो रहे हैं इसको देखते हुए (U.GC)को विद्यार्थियों को प्रोन्नत या प्रमोट  कर देना चाहिए ये देश व विद्यार्थियों के भविष्य की बात है। राहुल राज ने ugc व प्रशासन को भी चेतावनी दी कि अगर हमारी मांग को नजर अंदाज किया जाता है तो हम सभी विद्यार्थि रोड पर आकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे। और विद्याथियों द्वारा DM के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौप दिया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट