तहसील परिसर में चला सेनेटाइजरेशन का काम, हुआ थर्मल स्क्रीनिग

पिंडरा ।। तहसील पिंडरा में कोरोना  पॉजिटिव तहसील कर्मचारी के मिलने पर मंगलवार को पूरे तहसील को सेनेटाइज़्ड किया गया।  वही मंगलवार से उपनिबंधक कार्यालय को भी बन्द कर दिया गया।

विदित हो कि तहसील में तैनात सामयिक संग्रह  अनुसेवक की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आने के बाद तहसील को 21 से 23 जुलाई यानी तीन दिनों तक पूर्णत बन्द कर दिया गया है। इन तीन दिनों में स्वास्थ्य व विकास विभाग से समन्वय बनाकर सेनेटाइज़्ड करने के साथ साफ सफाई काम शुरू हो गया। इस दौरान समस्त न्यायालय व कार्यलयों को सेनेटाइजरेशन किया गया।

तहसील परिसर में ही स्थित उपनिबंधक कार्यालय पर भी असर पड़ा और मंगलवार को बैनामा कराने पहुचे लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।  इस बाबत सब रजिस्टार धर्मेंद्र तिवारी ने कहाकि जब तहसील खुलेगा तभी उपनिबंधक कार्यालय भी खुलेगा।

वही मंगलवार को आधा दर्जन सफाई कर्मियों ने हाइपो क्लोराइड दवा का छिड़काव किया। तथा परिसर में रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिग किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट