
कल्याण में आज कोरोना मरीजो की संख्या में आई कमाल की तेजी, अब तक हुए 17,023
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jul 22, 2020
- 828 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में जिस तरह मंगलवार को तेजी के साथ मरीजो की संख्या में कमी आयी थी वही आज उसी तेजी के साथ मरीजो की संख्या में बढ़ोत्तरी भी हुई है आज कुल 421 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,023 तक जा पहुची है इनमें 5894 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 10,857 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 8 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 272हो गयी है ।
रिपोर्टर