हरहुआ ब्लाक प्रमुख ने तन्नू गुप्ता को गिफ्ट देकर किया सम्मानित

वाराणसी, हरहुआ ।। ब्लाक प्रमुख डॉ0 अशोक पटेल ने लगातार हैट्रिक मारने में अपने मेधा का लोहा मनवाने वाली श्री युगल बिहारी इंटर कालेज रामेश्वर के तन्नू गुप्ता को गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया।और भविष्य में बड़े पदों पर पहुंचकर देश सेवा के साथ अपने जनो का गौरव बढ़ाने का हौसला बढ़ाया। बी काम के बाद सीए की पढ़ाई कर अपनी पहचान बनाये। 2018 में हाई स्कूल में 83.5% मार्क्स पाकर अपने स्कूल में टॉप किया वहीँ इंटरमीडिएट में 72.4% अंक पाकर स्कूल में टॉप किया। तन्नू ने अपने विषय की जानकारी देते हुए बताया कि मैं घर का काम करते हुए भी देर रात तक पढ़ाई लगन से करती रही।पिताजी पेशे से पत्रकार होने के कारण बराबर दिशा निर्देश देते और हर साधन उपलब्ध कराते। वैसे परीक्षा से मैं घबराती नहीं बल्कि उसकी तकनीक को मैं अपनाने का शौक रखती हूं। सम्मान के दौरान आशुतोष सिंह, कविता वर्मा, आकांक्षा वर्मा, शिक्षकअशोक सिंह, अनिल गुप्ता, छोटे लाल , प्रिंसिपल मन्नू लाल ,शिक्षिका सविता सिंह शामिल रहे और बधाई दी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट